हादसे में वृद्ध की मौत, शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिद्धौर में हाइवा की टक्कर से हुई मौत, थाना प्रभारी के प्रयास से पांच घंटे बाद खुला जाम
गिद्धौर (चतरा):-गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। यह घटना दानव बाबा स्थान के पास हुई, जब एक हाइवा वाहन की चपेट में आने से सिंदुआरी गांव निवासी अर्जुन दांगी की जान चली गई।बताया जा रहा है कि अर्जुन दांगी अपने ससुराल बघमरी गांव से सास के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पैदल घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। घायल अवस्था में उन्हें रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सड़क जाम से घंटों बाधित रहा यातायात
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 7 बजे शव को मुख्य सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे व आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने निभाई अहम भूमिका
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया।लगातार पांच घंटे की कोशिशों के बाद दोपहर लगभग 12 बजे सड़क जाम हटवाया गया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो पाया।
प्राथमिक दर्ज, वाहन जब्त
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल हाइवा वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।साथ ही, मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर स्थायी समाधान और सड़क पर गति-नियंत्रण के उपाय की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे