राष्ट्रीय समाचार ब्यूरो आशीष यादव
गिद्धौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
गिधौर,चतरा: गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से सनसनी फैल गई। गिद्धौर ठाकुरवाड़ी मोहल्ले के रहने वाले 20 वर्षीय विकास कुमार भुइयां का शव नसीम अली के घर की छत पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों का विरोध और सड़क जाम:
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने के प्रयास का स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने विरोध किया, जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। लोगों ने सड़क जाम कर दिया, लेकिन थाना प्रभारी के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया। हालांकि, उन्होंने पुलिस को शव को कब्जे में नहीं लेने दिया।
पुलिस जांच और हिरासत:
थाना प्रभारी ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
परिजनों का आरोप:
मृतक की मां कालवा देवी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि गिद्धौर मुख्य चौक निवासी मो. इमरान अंसारी और उनके परिवार ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक का पृष्ठभूमि:
विकास कुमार भुइयां मुंबई में मजदूरी करता था और होली के अवसर पर अपने घर आया था। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे तक उसे घर के पास ही एक कार्यक्रम में देखा गया था। रविवार सुबह उसका शव नसीम अली के घर की छत पर मिला।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे