गिद्धौर में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,गिरफ्तार,मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त
गिद्धौर, चतरा:- पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज गिद्धौर पुलिस को गिद्धौर क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार (पिता सुरेश दांगी) और इरफान अंसारी (पिता कलीम अंसारी) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्राम गिद्धौर के रहने वाले हैं।पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से दो स्मार्टफोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिद्धौर थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे