राष्ट्रीय समाचार डेस्क
गिद्धौर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक 9 मार्च को।
गिद्धौर/चतरा:-गिद्धौर थाना परिसर में आगामी 9 मार्च को संध्या 4:00 बजे होली पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह बैठक 14 और 15 मार्च 2025 को मनाए जाने वाले होली पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुलाई गई है।बैठक में जिला परिषद सदस्य, गिद्धौर प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख, बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सांसद और विधायक प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, और गिद्धौर प्रखंड के सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों और बुद्धिजीवियों को सादर आमंत्रित किया गया है।थाना प्रभारी ने सभी आमंत्रित सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे होली पर्व 2025 के अवसर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दें, ताकि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। बैठक में होली पर्व से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे