खूंटी में नाबालिग पर चली गोली, आरोपी फरार
खूंटी:-खूंटी जिले के बड़ाईक टोली में रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा एक नाबालिग पर गोली चलाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोली लगने से घायल किशोर को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।परिजनों के अनुसार, किशोर कुणाल सुबह टहलने निकला था। इस दौरान महादेव टोली के दो युवकों से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अचानक एक युवक ने कुणाल पर गोली चला दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, गोली नाबालिग के हाथ में लगी है।डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों का पता आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे