कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के 8 वाहन फूंके, 36 घंटे में तीसरी बड़ी वारदात से हजारीबाग दहला
हजारीबाग/बड़कागांव:-जिले में अपराधियों ने 36 घंटे के भीतर तीसरी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सोमवार देर रात बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट इलाके में कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।घटना स्थल पर 2 जेसीबी मशीनें, 2 हाईवा ट्रक, 1 ग्रेडर मशीन, 1 पानी टैंकर और 1 जनरेटर को जलाकर राख कर दिया गया। यह सड़क एनटीपीसी की बादाम कोयला परियोजना को चरही-बड़कागांव से जोड़ने के लिए बनाई जा रही थी।इस घटना को लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे किसी उग्रवादी संगठन का हाथ है या किसी संगठित अपराध गिरोह का। प्रारंभिक जांच में लेवी (जबरन वसूली) की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव और चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रविवार को ही शहर के बीचोंबीच श्री ज्वेलर्स में 7 राउंड फायरिंग हुई थी, और सोमवार सुबह ओकनी इलाके में एक घर में डकैती की वारदात सामने आई थी।लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है और मजदूर व अधिकारी डरे हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे