कोडरमा में आसमानी आफत : वज्रपात की चपेट में आये 9 स्कूली छात्र, अस्पताल में भर्ती
कोडरमा (झारखंड) — कोडरमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मरकच्चो थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत लालकापानी गांव में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ तेज़ वज्रपात हुआ। इस दौरान संत मौया पब्लिक स्कूल के मैदान में खेल रहे 9 स्कूली छात्र इसकी चपेट में आ गए।घटना के तुरंत बाद सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।स्थानीय प्रशासन की ओर से बच्चों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन और विशेषज्ञों ने बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है। वज्रपात के समय खुले मैदान, ऊंचे स्थान या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे