कांटाटोली चौक के पास दुकान में आग, इलाके में मची अफरातफरी
रांची :-कांटाटोली चौक के पास स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और दुकानों को खाली कराने की नौबत आ गई।दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर नियंत्रण के लिए कई दमकल वाहनों को मौके पर लगाया गया है। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग से दुकान को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।स्थानीय प्रशासन ने भी एहतियातन क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे