आरोग्यम अस्पताल में जन्मजात कटे होंठ का सफल ऑपरेशन।
11 माह के लकी को मिला नया जीवन, माता-पिता की आंखों में चमक लाई मुस्कान।
हजारीबाग:-विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो गांव निवासी 11 माह के लकी कुमार, जो जन्म से ही कटे होंठ की समस्या से पीड़ित था, अब पूरी तरह स्वस्थ है। यह बदलाव संभव हुआ आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग की चिकित्सा सेवा और आयुष्मान भारत योजना की मदद से, जिसके तहत लकी का समस्त इलाज निःशुल्क किया गया।
लकी के माता-पिता आर्थिक रूप से असमर्थ थे और महंगे ऑपरेशन का खर्च उठा पाना उनके लिए असंभव था। आरोग्यम अस्पताल ने इस जिम्मेदारी को एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में लिया और प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अमित कुमार की देखरेख में जटिल शल्यचिकित्सा को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।ऑपरेशन के बाद 10 दिनों के भीतर लकी की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ और अब वह सामान्य बच्चों की तरह खेल रहा है, हँस रहा है।माता-पिता ने भावुक होते हुए कहा, “अगर आरोग्यम अस्पताल और यह योजना न होती, तो हमारे बच्चे का इलाज कभी नहीं हो पाता।”आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा,”हमारा उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों को नई ज़िंदगी और मुस्कान देना है। लकी का केस हमारे लिए एक मिशन था, और उसकी मुस्कान हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।”
डॉ. अमित कुमार ने कहा,“जब कोई बच्चा मुस्कान से वंचित होता है, तो वह आत्मविश्वास भी खो देता है। इस ऑपरेशन के साथ हमने लकी को केवल नया चेहरा नहीं, बल्कि समाज में आत्मसम्मान से जीने का अवसर भी दिया है।”आरोग्यम अस्पताल का यह प्रयास न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक उदाहरण है, बल्कि यह समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।द
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे