अग्निवीर भर्ती: लिखित परीक्षा से पहले जानें तैयारी के जरूरी टिप्स, पूर्व सैनिक ने बताए सफलता के मंत्र
हजारीबाग:-भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत 25,000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो सेना में शामिल होकर देशसेवा का सपना देखते हैं। इस बार सेना द्वारा लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जा रही है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) का मौका मिलेगा।
लिखित परीक्षा की तैयारी को न लें हल्के में
वैली वॉरियर फिजिकल एकेडमी, हजारीबाग के संचालक और पूर्व सैनिक विवेक तिवारी का कहना है कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव हुआ है — पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर फिजिकल टेस्ट। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अभी से ही अपनी पढ़ाई और फिजिकल दोनों पर ध्यान देना शुरू कर दें।उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। इस उम्र में सबसे बड़ी चुनौती आत्मविश्वास को लेकर होती है — अधिक आत्मविश्वास या उसकी कमी, दोनों ही नुकसानदायक हो सकते हैं।
करंट अफेयर्स और बेसिक विषयों पर फोकस जरूरी
विवेक तिवारी ने कहा कि अग्निवीर की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और सामान्य विज्ञान से दसवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें करंट अफेयर्स का विशेष स्थान होता है। जैसे—हाल में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में किन मिसाइलों या ड्रोन का इस्तेमाल हुआ,S-400 मिसाइल सिस्टम से जुड़े प्रश्न,हाल की अंतरराष्ट्रीय घटनाएं,घबराएं नहीं, नेगेटिव मार्किंग से बचें।
उन्होंने समझाया कि कई बार अभ्यर्थी प्रश्न पत्र देखकर घबरा जाते हैं और जल्दबाज़ी में गलत उत्तर दे बैठते हैं। चूंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए सोच-समझकर ही उत्तर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो प्रश्न आपको कठिन लगते हैं, वो सभी के लिए कठिन हैं। संयम बनाए रखें और आत्मविश्वास से परीक्षा दें।”
फिजिकल और मेडिकल की तैयारी भी साथ-साथ जरूरी
पूर्व सैनिक विवेक तिवारी ने बताया कि परीक्षा के बाद जल्द ही फिजिकल होगा, इसलिए 1.6 किलोमीटर दौड़, पुशअप्स, बीम आदि की नियमित तैयारी भी करते रहें। वहीं, मेडिकल जांच भी अंतिम और अहम चरण है। उन्होंने सलाह दी कि अभ्यर्थी पहले से ही किसी योग्य डॉक्टर से सामान्य स्वास्थ्य जांच करवा लें ताकि कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या आखिरी वक्त पर परेशानी न बन जाए।
डाइट और फिटनेस पर भी रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को फिट रहने और स्टैमिना बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ टिप्स दिए
- रोज़ाना संतुलित और हेल्दी डाइट लें।
- सुबह-शाम शरीर की स्ट्रेचिंग करें।
- इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स शामिल करें।
- नींद पूरी लें और तनाव से दूर रहें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे