अंबा प्रसाद पर ED का शिकंजा फिर कसता, रांची-हजारीबाग के 8 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
हजारीबाग:-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े 8 ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की। यह रेड झारखंड की राजधानी रांची और हजारीबाग जिले के विभिन्न इलाकों में की जा रही है।सूत्रों के अनुसार, ईडी की एक टीम रांची के किशोरगंज स्थित अंबा प्रसाद के आवास पर पहुंची, जबकि अन्य टीमें बड़कागांव और हजारीबाग के अलग-अलग ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत की जा रही है। इससे पहले भी 18 मार्च 2024 को ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव तथा उनके करीबी लोगों के 17 ठिकानों पर छापा मारा था। उस दौरान करीब 20 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे।ताजा कार्रवाई हजारीबाग में कीमती लीज पर दी गई जमीनों पर अवैध कब्जे और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में की जा रही है। ईडी ने इस मामले में अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज किया हुआ है।अब देखना होगा कि इस बार की छापेमारी में ईडी के हाथ कौन-कौन से नए सुराग लगते हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे