महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी मनोज चंद्रा का कार्यालय का किया गया विधिवत उद्घाटन।
प्रेमलता कुमारी चंद्रा ने किया उद्धघाटन काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उमड़ी भीड़।
गिद्धौऱ (चतरा):-महागठबंधन प्रत्याशी मनोज चंद्रा का सिमरिया विधान सभा के गिद्धौऱ प्रखंड मुख्यालय के मिलन चौक के समीप कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन मनोज कुमार चंद्रा की पत्नी प्रेमलता कुमारी चंद्रा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।उद्धघाटन के मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच कर मनोज चंद्रा पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।कार्यालय उद्धघाटन के बाद प्रेमलता चंद्रा ने अपने समर्थकों के मिलकर जनसंपर्क अभियान भी चलाया।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अब यदि कोई क्षेत्र का विकास करेगा तो वो है मनोज चंद्रा। चुकी हमलोग भावना में बह कर अपना कीमती मत भाजपा को देते आ रहे थे किंतु आज तक हमलोगों को किसी तरह का विकास नहीं हुआ है। वहीं जर्जर सड़क है जिसपर चलना बड़ा दूभर है। हम लोग नजदीकी उम्मीदवार को अपना समर्थन करेंगे। किसी काम की लिए कौन हजारीबाग जाएगा। इस तरह सिमरिया विधान सभा क्षेत्र के गिद्धौऱ प्रखंड के मतदाताओं द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी मनोज चंद्रा का अपार जनसमर्थन मिल रहा है जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के चेहरे पर खुशी छलक रहा है। मौके पर सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक देवचरण दांगी,कार्यालय प्रभारी बैजनाथ दांगी, बहादुर दागी यदुनंदन पांडेय संजय दांगी,विनोद ठाकुर,विजय भारती, राजेश कुशवाहा, रामदेव यादव,महावीर दांगी, विनोद यादव, विनय दांगी,संगीता कुशवाहा, कार्तिक राणा,संतन सोनी,कौसर अली,प्रमोद यादव, राजू लाल वर्मा, सुधीर दुबे,परमेश्वर दांगी,दिगंबर रविदास, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।