NTPC पंकरी बरवाडीह परियोजना में कटऑफ डेट को लेकर विस्थापितों का फूटा गुस्सा – 10 जून को अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा
ग्राम जुगरा में हुई महत्वपूर्ण बैठक, सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया युवा विस्थापित संघर्ष समिति को समर्थन
बड़कागांव, हज़ारीबाग:-NTPC पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में कटऑफ डेट को लेकर विस्थापित युवाओं में भारी असंतोष बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर ग्राम जुगरा में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें युवा विस्थापित संघर्ष समिति के आह्वान पर 10 जून 2025 से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
कटऑफ डेट से प्रभावित युवाओं का समर्थन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम जुगरा से भारी संख्या में ऐसे युवक-युवतियां और उनके परिजन आंदोलन में शामिल होंगे जो कट ऑफ डेट की शर्तों से वंचित हो गए हैं। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को केवल रोजगार नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य और सामाजिक न्याय का सवाल बताया।
अन्य गांवों से समर्थन की अपील
बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने अन्य प्रभावित गांवों से भी अपील की कि वे इस आंदोलन में शामिल हों और कंपनी की “गलत नीतियों” का विरोध करें। वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ जुगरा का नहीं, पूरे क्षेत्र के भविष्य का सवाल है।
कठोर रुख अपनाने का इशारा
बैठक की अध्यक्षता कर रहे टीभर राम ने कहा कि, “किसी भी स्थिति में कंपनी की गलत और अन्यायपूर्ण नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब आर-पार की लड़ाई होगी।”
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
इस महत्वपूर्ण बैठक में रामदुलार साव, चंद्रिका प्रसाद, शंकर राम, अमित कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, चंद्रिका कुमार, ब्रजेश सिंह, रामकुमार साव, हेमराज कुमार साव, सिकंदर साव, कैलाश साव सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे