महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान।
31 अक्टूबर को गिद्धौर पहुंचेंगे मनोज चंद्रा,करेंगे क्षेत्र का भ्रमण।
गिद्धौर :- प्रखंड अंतर्गत मंझगंवा पंचायत के पिंडारकोन,बारियातू पंचायत के भुरकुंडा, बारिसाखी पंचायत के दुर्गा मंडप,मायाडीह व विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से मिलकर
जेएमएम पार्टी के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री मनोज कुमार चंद्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। वही ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए गए मंइयां सम्मान योजना,बिजली बिल माफी,कृषि ऋण माफी समेत अन्य कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दे जेएमएम पार्टी के प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
साथ ही साथ 31 अक्टूबर को गिद्धौर प्रखंड का दौरा श्री मनोज चंद्रा जी का होना है उसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।
जनसंपर्क अभियान में जेएमएम के गिद्धौर प्रखंड प्रभारी बैद्यनाथ कुमार दांगी,प्रभारी यदुनंदन पांडेय, प्रभारी बहादुर दांगी,कामदेव दांगी, भुनेश्वर दांगी,मुखिया डेगन गांझू, दिगंबर रविदास,जगदेव दांगी रामाशीष यादव,मनोज दांगी, गणेश सिंह,प्रकाश यादव सहित सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे।