राष्ट्रीय समाचार संवाददाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा
हज़ारीबाग:-विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंगलवार को 24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को सुव्यवस्थित रूप से नामांकन प्रक्रिया को करने, सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गाईडलाइन के नियमो का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन करना है। निर्धारित समयनुसार पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर करना है। बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 1 नवंबर 2024 तक निर्धारित है।