अगर आपको अरसे से किसी ऐसी सीरीज की तलाश रही है जिसे आप एक साथ बैठकर पूरी रात बिंज वॉच कर सकें तो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बेहद लोकप्रिय किरदार ‘डेयरडेविल’ की नई सीरीज जियो हॉटस्टार पर आ चुकी है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होती रही इस किरदार की सीरीज के पहले तीन सीजन लोगों ने खूब देखे और जब खबर आई थी कि इसका चौथा सीजन अब नहीं आएगा तो लाखों एमसीयू के प्रशंसकों के दिल टूटे। फिर, मैट मरडॉक जब स्पाइडरमैन के वकील के रूप में दिखा तो फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ देख रहे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गुंजा दिया था। लेकिन, इस बार डेयरडेविल बदला बदला सा है, अपनी इंद्रियों से ज्यादा वह इस बार अपने ज्ञान के गुमान में है। अपराधियों के राजनीति में दबदबा बनाने की कोशिशों से उसका सीधा मुकाबला है और इस मुकाबले में जीत हुई है उस एमसीयू की, जिसका आभामंडल बीते कई साल से लगातार क्षीण होता दिख रहा था।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे