CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ड्यूटी के दौरान सिगरेट पी रहे कर्मचारी को किया गया सस्पेंड
रांची:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर चाईबासा उपायुक्त ने एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान सिगरेट पीने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कर्मचारी सरकारी कार्यालय में खुलेआम सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा था। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इसे देखकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर संबंधित डीसी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए लिखा“विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए सूचना दें। यह स्थिति बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है।”मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, चाईबासा डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जन सेवक जगमोहन सोरेन को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 की कंडिका 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।डीसी ने बताया कि उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले में विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करें
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे