भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया और आई.टी सेल की कार्यशाला हुईं आयोजित, आई.टी एवं सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल पर गया दिया जोर
हज़ारीबाग:-भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया और आई.टी सेल की कार्यशाला का आयोजन हजारीबाग जिले के नीलांबर पीतांबर चौक स्थित स्नो वैली भवन के सभागार में आयोजित की गई।इस कार्यशाला में आगामी चुनाव में सोशल मीडिया और आई.टी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला बैठक के मुख्य अतिथि विप्लव देव जो कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से झारखंड भाजपा प्रदेश के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी हैं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रिया करमाली, बीजेपी झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया सहसंयोजक रजनीश पांडे उपस्थित थे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आई.टी सेल एवं सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग कर चुनाव में सफलता प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सुलभ मध्यम सोशल मीडिया बन चुका है जिसका इस्तेमाल हमें भरपूर तरीके से करना चाहिए।मौके पर मौजूद हजारीबाग भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हर एक माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है जिसमें सोशल मीडिया और आई.टी सेल भी एक महत्वपूर्ण मध्यम है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति इस चुनाव में लगाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में बनाएगा।
मौके पर उपस्थित प्रिया करमाली ने कहा की सोशल मीडिया एवं आई.टी सेल का उपयोग हमें प्रचार के लिए करना चाहिए ना कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए।
मौके पर उपस्थित रजनीश पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हम कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए करना चाहिए।भाजपा जिला आईटी सेल के अध्यक्ष सुमित लाहेरी ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती और निष्ठा के साथ पार्टी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी मंदीप यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला आई.टी सेल के सहसंयोजक सतीश मेहता ने दिया।
इस अवसर पर आईटी सेल के जिला अध्यक्ष सुमित लहरी, मीडिया के सह प्रभारी विवेक जोशी जी, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष हितेश रंजन जी, जिला आईटी सेल से सहसंयोजक सतीश मेहता, जिला आईटी सेल सहसंयोजक प्रमोद मेहता, सोशल मीडिया सहसंयोजक मंदीप यादव, उपस्थित थे । साथ ही इस कार्यशाला में मुख्य रूप से हजारीबाग जिले के भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी सह प्रभारी एवं आईटी सेल के संयोजक सहसंयोजक उपस्थित थे।