राष्ट्रीय समाचार डेस्क
पीएम किसान केवाईसी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, युवक फरार।
चतरा:- हंटरगंज प्रखंड के नौकाडीह गांव में पीएम किसान केवाईसी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फिनो बैंक की फ्रेंचाइजी चलाने वाले एक युवक ने ग्रामीणों को केवाईसी कराने का झांसा देकर उनके खातों से लाखों रुपये निकाल लिए।
धोखाधड़ी का तरीका:
युवक ने ग्रामीणों से आधार कार्ड, पासबुक और अन्य दस्तावेज लिए और अंगूठे के निशान लेकर उनके खातों से पैसे निकाल लिए। अशिक्षित और भोले-भाले ग्रामीण युवक के झांसे में आ गए। ग्रामीणों के अनुसार, पांच लोगों से लगभग एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
मामले का खुलासा:
जब एक ग्रामीण ने अपनी पासबुक अपडेट कराई, तो उसे पता चला कि उसके खाते से 14,000 रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद, ग्रामीणों ने युवक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। ग्रामीणों ने हंटरगंज थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने पुलिस से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे