राष्ट्रीय समाचार डेस्क
185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने रातभर छापेमारी की, 13 गिरफ्तार, 121 अपराधियों का सत्यापन किया गया।
सरायकेला, खरसावां:-जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर निगरानी बनाए रखने के लिए, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के नेतृत्व में विगत रात्रि एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी तथा आरोपपत्रित अपराधियों का सत्यापन करना था। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, सभी थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षकों के साथ कुल 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाना की टीमों को ब्रीफिंग देकर अभियान की निगरानी की।इस अभियान के दौरान, 27 टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और कुल 13 वांछित अपराधियों और वारंटियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, अपराध नियंत्रण और रोकथाम के लिए 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इनमें 45 अपराधी आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस एक्ट, 08 हत्या, 09 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांड और 06 नक्सल कांडों में आरोपित हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों/वारंटियों की विवरणी
1.शाहीद आलम उर्फ सद्दाम, पिता: मंजूल आलम, निवासी: मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। SDJM, SKL GR NO-368/15, आदित्यपुर थाना कांड सं0- 129/15, दिनांक-27/03/2015, धारा- 461/379 भा0 द0वि0। (गैर जमानतीय वारंटी)
2.कन्हैया कुमार पंडित,पिता: बबन पंडित, निवासी: सापड़ा, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। SDJM, SKL CC-208/21। (गैर जमानतीय वारंटी)
3.जियारुल हक उर्फ गोलु, पिता: जैनुल अब्दीन उर्फ छोटु, निवासी: मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। SDJM, SKL GR-525/20, आर0 आई0 टी0 थाना कांड सं0- 95/20, धारा- 461/379/411/34 भा0 द0 वि0। (गैर जमानतीय वारंटी)
4. सुरज कोतवाल उर्फ सुरज पात्रो, पिता: शंकर कोतवाल, निवासी: सालडीह बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। CJM, SKL GR NO-350/11, आदित्यपुर थाना कांड सं0- 107/2011, दिनांक 04/05/2011, धारा- 380/457 भा0 द0 वि0। (गैर जमानतीय वारंटी)
5.सज्जाद अली उर्फ छोटु सोनु,पिता: शेख लाल खान, निवासी: एच रोड़ मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। CJM, SKL GR NO-754/15, आदित्यपुर थाना कांड सं0- 264/15, दिनांक- 08/07/2015। (गैर जमानतीय वारंटी)
6. जावेद अंसारी, पिता: अलाउद्दीन अंसारी, निवासी: तमोलिया, नाला किनारे, नियर दुखी मंदिर, धर्मशाला, कपाली। GR-131/19, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-04/19, दिनांक-10.01.19, धारा-25 (1-b)a/26 Arms Act। (गैर जमानतीय वारंटी)
7. सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, पिता: रूस्तम अंसारी, निवासी: हिम्मतनगर, कपाली। GR-362/16, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-66/16, दिनांक-07.04.16, धारा-380 भा०द०वि०। (गैर जमानतीय वारंटी)
8. मो० सम्स तबरेज अहमद उर्फ सब्बीर,पिता: स्व० मुमताज अहमद, निवासी: ताजनगर, कपाली। GR-322/20, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-17/20, दिनांक-20.01.20, धारा-380/457 भा०द०वि०। (गैर जमानतीय वारंटी)
9.सब्बीर अंसारी,उम्र: करीब 21 वर्ष, पिता: जुमन असारी, निवासी: अंसारनगर, कपाली। GR-59/22, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड स0-114/21, दिनांक-12.06.2021। (गैर जमानतीय वारंटी)
10. अरबाज खान उर्फ कौसर, उम्र: 22 वर्ष, पिता: समसुद्दीन खान, निवासी: अंसारनगर, कपाली। GR-59/22, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-114/21, दिनांक-12.06.2021। (गैर जमानतीय वारंटी)
11. चरण विरूवा, पिता: घनश्याम विरूवा उर्फ गुनू विरूवा, निवासी: कुलुपटंगा बस्ती, थाना-आर0आई0टी0, जिला-सरायकेला-खरसावाँ। GR NO-526/13, गम्हरिया थाना काण्ड सं0-61/13, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम। (गैर जमानतीय वारंटी)
12. देवा मंडल, उम्र: 22 वर्ष, पिता: श्यामपट् मंडल, निवासी: रघुनाथपुर ओला रतनपुर, थाना कंदरा, जिला सरायकेला खरसावाँ। कांड्रा थाना कांड संख्या 08/25, दिनांक 15/03/2025, धारा 309(4)BNS।
13.अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला, उम्र: 28 वर्ष, पिता: ज़ाहिद अंसारी, निवासी: अलकतरा ड्राम, गुमटी बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ। CJM, सरायकेला GR 748/21।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे