मानशी लाल के सहयोग से होगा दिवाली धमाका
हज़ारीबाग:-दीपावली के शुभ अवसर पर 28 अक्टूबर को dm इवेंट्स और हो एंटरटेनमेंट के संयुक्त प्रयास एवं इवेंट पार्टनर मानशी लाल के सहयोग से शानदार दिवाली धमाका सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्टेशन क्लब कैनरी इन होटल के सामने किया जायेगा। इसको लेकर आज आयोजनकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। आयोजकों ने बताया कि देश के मशहुर व जाने माने सिंगर रेहान रोक्ज् एवं उनकी बैंड के द्वारा लाइव म्यूज़िक कंसर्ट के माध्यम से जबरदस्त गीत संगीत का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर डीजे प्लेयर राहुल डीजे भी लाइव डीजे का आनंद देने के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा उद्घाटन करने के बाद आरंभ किया जाएगा जो आचार सहिंता को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे तक चलेगा। रेहान देशभर में अनगिनत शो कर चुके हैं जैसे द राइजिंग स्टार शो एवं इंडियन आइडल शो में भी अपनी कला को बिखरे है एवं उनकी प्रस्तुति देखने के लिए दर्शक लालायित रहते हैं, दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों में उनके शो के लिए हज़ारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं। वहीं कम खर्च पर हजारीबाग वासियों के लिए उक्त दिवाली धमाका कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के स्वीप सेल द्वारा उपस्थित दर्शकों को मतदान के लिए जागरुक भी किया जायेगा। कार्यक्रम हेतु पास प्राप्त करने के लिए आप +91-7481927683 पर सम्पर्क कर सकते हैं। परेशवार्ता में शामिल धीरज मेहता, राघव(बादल कुमार ), रोहित सिन्हा, रोहित वर्मा,निशांत मेहता।