वन विभाग की कड़ी कार्रवाई अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त। बालू माफियाओं में हड़कंप
गिद्धौऱ (चतरा):- प्रखंड के सिन्दूवारी कला एवं सदर के डमडोईया वन से अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को वनविभाग ने मंगलवार को जब्त किया है।बताया गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी, चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल के निर्देशानुसार प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव व कमल किशोर के नेतृत्व में टीम गठित कर चतरा प्रक्षेत्र के विभिन्न वनों में सघन ग़श्ती अभियान चलाया गया जिसमें सिंदुआरी कला और डमडोईया जंगल से अवैध बालू खनन तथा ट्रैक्टर द्वारा ढोलाई किया जा रहा था। इस दौरान वन विभाग के छापेमारी दल उक्त स्थल पर पहुंचे अवैध बालू का धुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।साथ ही अवैध रूप से बालू खनन करने में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध प्रतिवेदन समर्पित किया गया।अभियान में प्रभारी वनपाल रूपलाल यादव,वनरक्षी राकेश कुमार, प्रकाश राणा, मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार, गोपाल गंझू, मो खुर्शीद आलम,तरुण रंजन, निशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, चालक अब्दुल सलाम, सुरेंद्र कुमार,अशोक कुमार सहित अन्य शामिल थे।