ससुर की विरासत बचाने राजनीतिक दंगल में कूदेंगी राजद की रश्मि..!
एनडीए को सीधी चुनौती पेश कर चतरा को रौशन करने की होगी चुनौती..!
मंत्री सत्यानंद ने भाजपा पर कसा तंज, कहा मैदान से भाग कर हवा-हवाई प्रत्याशी को थमवा दिया है जहाज..!
लोजपा का चर्चित भोजपा से होगा सामना, जलेगा लालटेन या उड़ेगा जहाज..
युवा नेता उमेश भारती किसकी डुबाएँगे नैया, रोचक हुआ समीकरण..
चतरा:- 13 नवंबर को होने वाले चतरा विधानसभा चुनाव की बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है। इंडी से लेकर इंडिया गठबंधन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के अलावे लोकतंत्र के महापर्व में जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी के तहत चतरा के राजनीतिक दंगल में राजद के टिकट पर पहली महिला प्रत्याशी के रूप में रश्मि प्रकाश कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। रश्मि चतरा के निवर्तमान विधायक सह हेमंत सरकार मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्र वधु हैं। इस नाते उनके कंधों पर न सिर्फ एनडीए व अन्य पार्टियों समेत प्रबल प्रत्याशियों को पटखनी देकर ससुर की लंबी राजनीतिक विरासत बचाने की बड़ी जिम्मेवारी है बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी लालटेन की लव जलाए रखने की चुनौती भी है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता के तीसरे पुत्र मुकेश भोक्ता की पत्नी रश्मि महागठबंधन कोटे से चतरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। रश्मि वर्तमान में राजद की प्रदेश सचिव भी है। राजनीतिक जीवन में एंट्री के बाद से लगातार क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के अलावा वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से मिल भी रही है।
ये पब्लिक है सब जानती है, इनके प्रत्याशी को रिजेक्ट कर चुकी है जनता : सत्यानंद भोक्ता
महागठबंधन से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन को लेकर उनके ससुर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि विकट परिस्थिति में भी राजद ने चतरा विधानसभा सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रत्याशी को पटखनी दी थी। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी निश्चित हार को देखते हुए न सिर्फ मैदान से ही पूरी तरह भाग चुकी है, बल्कि चुनावी दंगल में हार के बाद भद न पीट जाए इस डर से अपने हवा-हवाई प्रत्याशी को हवाई जहाज थमा दिया है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि भाजपा को चुनाव में हार का डर इस कदर सता रहा है कि अपने ही प्रत्याशी को खुद मैदान छोड़कर दूसरी पार्टी से मैदान में उतार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह पब्लिक है सब जानती है। जनता एनडीए गठबंधन की साजिश में फंसने वाली नहीं है। क्यूंकि इनके द्वारा वैसे पार्टी को चुनाव मैदान में मौका दिया गया है। जिसका ना तो यहां जनाधार है और ना ही कोई जनमत। इतना ही नहीं इन्होंने वैसे व्यक्ति को हवाई जहाज थमाया है, जिसे जनता पूर्व में ही रिजेक्ट कर चुकी है। मंत्री श्री भोक्ता ने कहा है कि यहां भोक्ता जनता पार्टी लोगों के बीच हैं। जिसमें सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता एक साथ मजबूती से खड़े हैं। कहा की चतरा को रौशन अब यहां की बहू-बेटी रश्मि ही करेगी। क्योंकि यह सर्वविदित है कि जब से हवाई जहाज यहां के लोगों को दिखाया गया है, तब से उनके भीतर ही लगातार फुट की खबरें आ रही है।
बेटी ही रख सकती है अपनों का ख्याल, शिकायत का नहीं देंगे मौका : रश्मि प्रकाश
इधर राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने कहा है की बेटी ही अपनों का बखूबी ख्याल रख सकती है। मैं लोगों के बीच लगातार घूम रही हूं और लोगों का आशीर्वाद भी मुझे मिल रहा है। मैं विधायक बनकर किसी भी परिस्थिति में किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मां भद्रकाली और मां कालेश्वरी ने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया है अब जनता जनार्दन की बारी है।