बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए विभाग द्वारा गिद्धौऱ ब्लॉक मोड़ पर लगाया गया मिरर!
गिद्धौर(चतरा):-प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार को पथ प्रमंडल विभाग द्वारा मिरर लगाया गया।बताया गया कि ब्लॉक मोड के समीप चौराहा होने के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने मिरर लगाने के साथ-साथ गतिरोधक लगाने की मांग किया था। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सोमवार को विभाग द्वारा मिरर स्थापित कर दिया गया।ताकि गांव से निकलने के समय ग्रामीणों को चतरा की ओर से आने वाले वाहनों की जानकारी मिल सके।जिससे दुर्घटना कम होने की आशंका होगी। बताते चलें कि कोल वाहनों के साथ-साथ यात्री वाहनों का आवागम बढ़ गई है। जिसके कारण चौराहे पर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। मिरर स्थापित करने के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,राजूलाल वर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।