रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक,ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर रहेगा ‘No Entry’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगी अहम बैठक
राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-राजधानी रांची में गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।अहम बैठक को देखते हुए राजधानी के मुख्य मार्गों पर ‘No Entry’ का आदेश जारी किया गया है। रांची पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
🚫 इन मार्गों पर रहेगा ‘No Entry’
- 10 जुलाई को सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
- दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक
- बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो और अन्य हल्के वाहनों की आवाजाही पूर्णत बंद रहेगी।
बड़े मालवाहक वाहन:सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पूरे दिन नो एंट्री।
छोटे मालवाहक वाहन:
- सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक
- पशाम 4:00 से 7:00 बजे तक नो एंट्री।
- बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज तक – सभी वाहनों के लिए पूर्णतः निषेध।
बैठक में ये बड़े नेता और अधिकारी होंगे शामिल
🔹 अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री (अध्यक्षता)
🔹 विजय कुमार चौधरी, सम्राट चौधरी (बिहार)
🔹 चंद्रिमा भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)
🔹 सीएम मोहन चरण मांझी, डिप्टी सीएम प्रविदा परिहार (ओडिशा)
🔹 राधाकृष्ण किशोर, वित्त मंत्री, झारखंड
🔹 दीपक बिरुआ, परिवहन मंत्री, झारखंड
🔹 चारों राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, सहकारिता सचिव भी बैठक में रहेंगे मौजूद।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि वे वर्तमान में नई दिल्ली में हैं।
पुलिस की अपील:
- कृपया ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें।
- आवश्यक कार्य के बिना प्रतिबंधित मार्गों पर यात्रा से बचें।
- सुरक्षा में सहयोग करें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे