ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश
राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-हजारीबाग सदर प्रखंड के ओरिया पंचायत में रविवार को मुहर्रम का पर्व गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बनकर सामने आया। पारंपरिक जुलूस, ताजिया प्रदर्शन और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच, हिन्दू-मुस्लिम एकता की भावनाएं हर ओर दिखाई दीं।
हिंदू भाइयों ने ताजिया जुलूस का किया स्वागत
इस मुहर्रम में खास बात यह रही कि स्थानीय हिंदू समुदाय ने जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयों का पगड़ी पहनाकर, माला डालकर और गले मिलकर स्वागत किया। इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक, पानी और बिस्कुट वितरित कर सौहार्द और अतिथि-संस्कृति की मिसाल पेश की।”यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है,” – समाजसेवी अभय शंकर पासवान ने जानकारी दी।जुलूस का संचालन खलीफा अब्दुल रसीद द्वारा शांति और गंभीरता के साथ किया गया। ढोल-ताशों की थाप पर जहां ताजिया खेल हुआ, वहीं अस्त्र-शस्त्रों के पारंपरिक प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
सांप्रदायिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बना ओरिया
इस आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम समाज के कई प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। विनय यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जबकि संचालन का कार्य समाजसेवी अभय शंकर पासवान ने किया।उपस्थित प्रमुख जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रविचंद्र पासवान, गिरजा राम पासवान, उदय शंकर पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, मोहम्मद जलील, मोहम्मद रसीद, मोहम्मद बदरु, मोहम्मद समसुल, मोहम्मद फारूक, विशाल कुमार, दीपक कुमार, बाबूलाल राम और शैलेश पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे