चौपारण और बरही में देर रात उत्पाद विभाग की छापेमारी, दो होटल संचालक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
राष्ट्रीय समाचार डेस्क हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के चौपारण और बरही थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की देर रात बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। अवैध विदेशी शराब के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
बरही के न्यू सुरेश लाइन होटल से अवैध शराब और कार जब्त
उत्पाद विभाग ने बरही तिलैया रोड स्थित न्यू सुरेश लाइन होटल पर छापेमारी की।मौके से बिना नंबर की एक Alto कार जब्त की गई, जिसमें “For Sale in Uttar Pradesh Only” और “For Sale in West Bengal Only” लिखा हुआ विदेशी शराब की बोतलें पाई गईं।होटल संचालक लोकन रजक, पिता स्व. प्रीतम रजक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
न्यू श्याम लाइन होटल के संचालक भी गिरफ्तार
चौपारण क्षेत्र में न्यू श्याम लाइन होटल पर भी कार्रवाई हुई, जहां से संचालक लोचन रजक को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ अवैध शराब से संबंधित मामले में कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल
- सुमितेश कुमार – उत्पाद निरीक्षक
- सय्यद बेसिरुद्दीन – ASI
- साधूचरण हेम्ब्रम – ASI
- अनूप कुमार सिंह – आरक्षी
- सशस्त्र गृह रक्षक दल, हजारीबाग
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि “For sale in other state only” लेबल वाली शराब की बिक्री झारखंड में पूरी तरह अवैध है। इसके खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे