डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर बोकारो में संगोष्ठी, सांसद मनीष जायसवाल ने कहा — राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी
बोकारो:-भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् और राष्ट्रनिष्ठ विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी, बोकारो जिला इकाई द्वारा चास ब्लॉक रोड स्थित होटल गीतांजलि पैलेस सभागार में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा”डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवाद और अखंड भारत के स्वप्न को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि उनके पदचिन्हों पर चलें और उनके विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाएं।”
कार्यक्रम की शुरुआत और आयोजन
संगोष्ठी की शुरुआत सांसद मनीष जायसवाल व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गान प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की और संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अनिल स्वर्णकार ने प्रस्तुत किया।सांसद जायसवाल ने अपने संबोधन में डॉ. मुखर्जी के जीवन संघर्ष, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के आंदोलन और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि”आज आवश्यकता है कि हम डॉ. मुखर्जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए संगठन और देश के लिए कार्य करें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।ईस संगोष्ठी में कई वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।प्रमुख उपस्थित गणमान्य जनों में शामिल रहे रविन्द्र कुमार पाण्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह,भरत यादव, धीरज झा, विनय सिंह, अर्चना सिंह,मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी,जिला व मंडल स्तरीय सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शमित थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे