बैंक दिवस पर न्यायालय परिसर को मिला तोहफा
हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में एटीएम और उप डाकघर का शुभारंभ
जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने किया उद्घाटन, जल्द खुलेगा रेलवे आरक्षण काउंटर भी
हजारीबाग:– पूरे देश में मनाए जा रहे बैंक दिवस के अवसर पर हजारीबाग व्यवहार न्यायालय परिसर में एसबीआई एटीएम काउंटर और उप डाकघर का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा का शुभारंभ जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर न्यायाधीश रंजीत कुमार ने कहा कि कोर्ट परिसर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिनमें से कई बार जरूरतमंदों को अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एटीएम की सुविधा काफी सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कई बार कोर्ट से जुड़े दस्तावेज, रजिस्ट्री और आवश्यक कागजात भेजने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए अब परिसर में ही बना उप डाकघर सहूलियत देगा। इस डाकघर का लाभ आम जनता भी उठा सकेगी।न्यायाधीश ने जानकारी दी कि आने वाले समय में कोर्ट परिसर में रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने की योजना भी है, जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे