काशी पहुँचे हजारीबाग के 180 श्रद्धालु, सांसद मनीष जायसवाल के लिए मांगा आशीर्वाद
हजारीबाग:– हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित “सांसद तीर्थ दर्शन योजना” के पहले चरण के तहत सोमवार को कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां, नवादा एवं बनहा गांवों से आए 180 श्रद्धालु काशी नगरी पहुँचे।काशी में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए गौरव, भक्ति और भावनाओं से परिपूर्ण रहा। दर्शन उपरांत सभी तीर्थयात्रियों ने न केवल अपने सुख-समृद्धि की कामना की, बल्कि इस पावन यात्रा के प्रेरणास्रोत सांसद मनीष जायसवाल के उत्तम स्वास्थ्य और लोककल्याणकारी कार्यों में सफलता के लिए भी विशेष प्रार्थना की।
दिनभर श्रद्धालु काशी के मंदिर परिसरों, गंगा घाटों और गलियों में भक्ति में लीन रहे। उनके चेहरे पर भक्ति और संतोष की झलक साफ दिख रही थी।इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने फोन पर श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी यात्रा का अनुभव जाना। श्रद्धालुओं ने भावुक होकर सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपके प्रयास से हम काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पाए, यह हमारे लिए जीवन का सौभाग्य है।“सांसद ने इस प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “तीर्थ यात्रा मेरे लिए केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक-आध्यात्मिक जागृति का माध्यम है। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी संतुष्टि है कि मैं अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को ऐसे पुण्य अवसर दे पा रहा हूँ।”
श्रद्धालुओं की सेवा में सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी रूपम ओझा, अमन कुमार, प्रबीर मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता लगातार मुस्तैद रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे