स्वर्ण व्यवसायी दहशत में,लेवी की धमकी से हड़कंप, सांसद ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
हजारीबाग:- जिले में स्वर्ण व्यवसायियों को मिल रही धमकियों से हड़कंप मच गया है। 22 जून को श्री ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग के बाद दो अन्य स्वर्ण व्यवसायियों को 10 लाख रुपए की लेवी के लिए धमकी मिली है। इस घटना के बाद व्यापारी समुदाय दहशत में है। व्यवसायियों का कहना है कि अब दुकान खोलने में भी डर लग रहा है।हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और अब तक दो बार पुलिस अधीक्षक से मिलकर व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। सोमवार को स्वर्ण व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधियों ने भी सांसद के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से भेंट की और स्थिति से अवगत कराया।व्यवसायियों का कहना है कि मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी जा रही है। इस पर स्वर्ण व्यवसायिक संघ के जितेंद्र कुमार सोनी और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के केंद्रीय सचिव राजेंद्र लाल ने कहा कि अगर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे शहर में असुरक्षा की भावना फैल सकती है।पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग गश्त बढ़ा दी गई है, अलग से टीम गठित की गई है, और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद हजारीबाग में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर सांसद मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन को आगाह किया है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि व्यवसायियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे