बानादाग साइडिंग पर हादसा,ड्यूटी के दौरान SISF जवान की गोली लगने से मौत
हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित बानादाग साइडिंग में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में SISF (स्पेशल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) के जवान मिथलेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे यूनिट-7 SISF कैंप में उस वक्त हुआ जब जवान ड्यूटी पर तैनात थे।SISF के डिप्टी एसपी साजिद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान ड्यूटी पर तैनात थे, और बारिश के कारण फिसलकर गिरने के दौरान उनकी रायफल से अचानक गोली चल गई, जिससे मिथलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक जवान मिथलेश यादव, झारखंड के गढ़वा जिला निवासी थे।
उनके बड़े भाई अमरेश कुमार यादव, जो स्वयं SISF में कार्यरत हैं और वर्तमान में बड़कागांव में पदस्थापित हैं, ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी।हमें पहले सूचना मिली थी कि मिथलेश बारिश के कारण फिसल गए थे और उसी दौरान गोली चल गई।कटकमदाग पुलिस और SISF की वरिष्ठ अधिकारी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल इस घटना को दुर्घटनावश गोली चलने का मामला माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही पूर्ण स्थिति स्पष्ट होगी।इस दुखद हादसे के बाद SISF के जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जवान मिथलेश यादव की कर्तव्य के दौरान हुई मृत्यु ने साथी सुरक्षाकर्मियों को स्तब्ध कर दिया है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे