मोबाइल से दूरी बनाई, मेहनत से जीत पाई — अब्बादुल बने NEET टॉपर
हजारीबाग:-हजारीबाग़ जिले के छात्र अब्बादुल ने NEET 2025 में 284वीं रैंक प्राप्त कर ज़िले में टॉप किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ अब्बादुल ने जिले का मान बढ़ाया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग के एंजेल हाई स्कूल में हुई, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना स्थित रहमानिया कोचिंग संस्थान से की।उन्होंने दो साल तक सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनाकर केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। अब्बादुल का कहना है कि वे हर दिन एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करते थे और डिस्ट्रैक्शन से खुद को दूर रखते थे। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया।अब्बादुल के पिता एहतेशामुल हक़ वर्तमान में चतरा जिले में पदस्थापित एक सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अब्बादुल बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे और उनका सपना डॉक्टर बनने का था।अब्बादुल की इस सफलता ने हज़ारीबाग़ का नाम पूरे राज्य और देश में रोशन कर दिया है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे