24 घंटे में माफिया रौशन दांगी चढ़ा पुलिस के हत्थे, साली भी गिरफ्तार
ब्राउन शुगर और अफीम तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, डेढ़ करोड़ की ड्रग्स और 44 लाख नकद जब्त
चतरा:- जिले में नशा कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। माफिया रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी को उसकी साली रूबी देवी के साथ राजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पास से पुलिस ने कुल 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11 किलो 172 ग्राम गीला अफीम और 44 लाख 57 हजार 350 रुपये नकद जब्त किया है। एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर की गई इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह पूरी कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत की गई है। आरोपित रौशन दांगी तेतरिया गांव का निवासी है, जबकि उसकी साली रूबी देवी राजपुर के बूढ़ीगढ़ा गांव की रहने वाली है। इनसे बरामदगी में एक ब्राउन शुगर बनाने की मशीन, एक बाइक (JH 02Q 8007), एक मोबाइल और एक अन्य बाइक की चाबी भी शामिल है।
दो दिन पहले भी मिली थी बड़ी सफलता
दो दिन पूर्व ही पुलिस ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी मधु कुमारी के घर से 3.821 किलो ब्राउन शुगर, 2.784 किलो अफीम और 23 लाख 60 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए थे। मौके से मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हुआ था। मधु कुमारी को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। रौशन दांगी उसकी बड़ी बहन का पति यानी जीजा है।
बड़े स्तर पर फैला था नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ कि रौशन अपनी दोनों सालियों—मधु और रूबी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का निर्माण और तस्करी करता था। यह गिरोह वर्षों से अवैध कारोबार में लिप्त था। मधु कुमारी का पति उद्वेश दांगी मुंबई में रहता है और उसकी अनुपस्थिति में मधु और रौशन मिलकर कारोबार को संभालते थे।
सिंडिकेट की अवैध संपत्ति भी होगी जब्त
एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध संपत्ति की जब्ती भी की जाएगी। मादक पदार्थों के खिलाफ जिला पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वही सुमित अग्रवाल, एसपी, चतरा ने कहा कि नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। किसी भी हाल में नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा।”
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे