मादक पदार्थ से अर्जित अवैध संपत्ति पर छापा – चतरा में बड़ी कार्रवाई
पुलिस को भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन
चतरा:-जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना है। हालात को देखते हुए नोट गिनने की मशीन तक मंगाई गई है।यह कार्रवाई चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देश पर की गई है और इस मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल अभियान अभी जारी है और पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन से जुड़े तथ्यों को लेकर कल या बहुत जल्द विस्तृत जानकारी दी जाएगी।इस खबर की पुष्टि के लिए जब राष्ट्रीय समाचार के पत्रकार द्वारा थाना प्रभारी राकेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।फिलहाल अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे