पत्थलगड़ा में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में कैश और मादक पदार्थ बरामद
पथलगड्डा:-चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें भारी मात्रा में कैश और मादक पदार्थ मिलने की सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन कई घंटों तक चला और इसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस की टीम अन्य संभावित ठिकानों पर भी सर्च अभियान चला रही है।इस कार्रवाई को पुलिस-प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। आने वाले समय में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे