एफसीआई का फर्जी बैनर लगाकर चोरी का स्क्रैप ले जा रहा था ट्रक, पुलिस ने किया जब्त
हजारीबाग:-चरही से बरही की ओर जा रहे एक ट्रक से चोरी का अवैध स्क्रैप ले जाने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रजिस्ट्रेशन नंबर JH02AR-5522 वाला एक 12-चक्का ट्रक एफसीआई का बैनर लगाकर अवैध स्क्रैप को ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रक को जब्त कर लिया।
एफसीआई का बैनर बन गया धोखे का हथियार
पुलिस के अनुसार, ट्रक पर एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) का फर्जी बैनर लगाया गया था ताकि इसे सरकारी आपूर्ति का वाहन दर्शाया जा सके। इससे चेक पोस्टों और आम लोगों को भ्रमित किया जा सके। जांच में सामने आया है कि वाहन में अवैध रूप से चोरी का स्क्रैप लोड था, जिसे कबाड़ी को पहुंचाया जाना था।
ट्रक चालक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 97/25 दिनांक 10.06.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 303(2), 317(2), 317(5), 317(4), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुख्य आरोपी द्वारिका प्रसाद, पिता गोवर्धन प्रसाद, निवासी ग्राम कंचनपुर, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
स्क्रैप माफिया से जुड़ी साजिश की आशंका, अन्य पर भी जांच जारी
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। अवैध स्क्रैप व्यापार से जुड़ी इस गतिविधि में और भी नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जांच तेज़ कर दी गई है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे