घाघरा जलप्रपात हादसे के मृतक के घर पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, परिजनों को बंधाया ढांढस
हजारीबाग:-केरेडारी क्षेत्र स्थित घाघरा जलप्रपात में हाल ही में हुई दुखद दुर्घटना में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक आशीष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। आशीष कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत हरि नगर गांव के निवासी थे। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है। खास बात यह है कि आशीष कुमार की शादी महज आठ दिन पूर्व अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह के तहत हुई थी।आशीष झारखंड सरकार के प्रचार वाहन के लिए एक निजी एजेंसी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया।
सांसद ने परिजनों से की मुलाकात, जताया दुख
रविवार को मृतक आशीष कुमार के आवास पर पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतक के दादा जगदीश राम, पिता देबू राम और पत्नी के पिता जोधन राम से मिलकर ढांढस बंधाया। सांसद ने कहा कि वे इस कठिन समय में परिवार के साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।”मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।सांसद ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे।इस दुखद मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, कमल साव, बसंत यादव, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश राम, मनोज पासवान, गंगा राम, किशोरी पासवान, कृष्णा मेहता, काशी पासवान, सुखदेव पासवान, अविनाश पासवान, दीपक पासवान समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे