शहीद स्मारक पर “जय हिंद सैनिक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन
मुन्ना सिंह ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, बोले – “वीरों का समर्पण राष्ट्र की अमूल्य पूंजी”
हज़ारीबाग:-हजारीबाग के ऐतिहासिक शहीद स्मारक परिसर में रविवार को एक अत्यंत भावनात्मक और गौरवपूर्ण आयोजन के तहत “जय हिंद सैनिक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में 100 से अधिक पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा कर देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान दिया।समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नगर निगम पर्यवेक्षक मुन्ना सिंह थे। उन्होंने वीर सैनिकों को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और कहा:”इन वीरों की वर्दी भले आज उनके शरीर से अलग हो चुकी हो, पर भारत माता के प्रति समर्पण आज भी उतना ही जीवंत है। ऐसे वीर हमारे समाज की प्रेरणा हैं और राष्ट्र की अमूल्य पूंजी हैं।”
सैनिकों का हुआ भव्य सम्मान
समारोह में सेवानिवृत्त कप्तान, सूबेदार, हवलदार, सार्जेंट व एन.के. रैंक के दर्जनों सैनिकों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से कप्तान डी.डी. सिंह, सूबेदार जी.के. सिंह, सार्जेंट आर.पी. सिंह, हवलदार श्याम सुंदर सिंह, एन.के. विवेक कुमार सिंह, हवलदार उपेंद्र सिंह जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में देश की सीमाओं पर अपनी सेवाएं दीं।
मुन्ना सिंह ने दिया सैनिकों के पुनर्वास व सम्मान का भरोसा
मीडिया से बातचीत में मुन्ना सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव सैनिकों की गरिमा, उनके कल्याण और पुनर्वास के प्रति प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्व सैनिकों के अनुभवों को समाज और राष्ट्र निर्माण में शामिल किया जाना चाहिए ताकि युवा उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा की राह चुनें।देश के युवाओं को चाहिए कि वे इन वीरों से प्रेरणा लें और देश की सेवा के लिए खुद को तैयार करें। यह हमारी अगली जिम्मेदारी है कि इन अनुभवों का सम्मानपूर्वक उपयोग हो।”
देशभक्ति गीतों और मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन शहीदों को मौन श्रद्धांजलि, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ किया गया। आयोजन के दौरान पूरा शहीद स्मारक परिसर देशभक्ति, श्रद्धा और ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज नारायण भगत, निसार खान, अजीम खान, जावेद इकबाल, बबलू सिंह, पवन यादव, विक्की कुमार, पप्पू यादव समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे