JAC इंटर आर्ट्स रिजल्ट 2025 में हजारीबाग की बेटियों का जलवा, प्रेरणा बनीं राज्य की सेकेंड टॉपर
हजारीबाग: –झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में हजारीबाग के पदमा क्षेत्र की बेटियों ने कमाल कर दिया है। आर.एन. +2 हाई स्कूल, पदमा की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने 470 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, इसी विद्यालय की एक और छात्रा श्रेया आनंद ने 464 अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है।इन दोनों मेधावी छात्राओं की सफलता ने विद्यालय, अभिभावकों और पूरे पदमा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रेरणा कुमारी ने कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम और माता-पिता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह क्षण पूरे स्कूल परिवार के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा और श्रेया ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं, यदि उन्हें सही दिशा और अवसर मिले।
टॉपर्स का प्रदर्शन:
- प्रेरणा कुमारी – 470 अंक (राज्य में दूसरा स्थान)
- श्रेया आनंद – 464 अंक (राज्य में चौथा स्थान)
छात्राओं की इस उपलब्धि पर पदमा क्षेत्र में हर्ष की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे