सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से हजारीबाग को मिली बड़ी सौगात,सीआरआईएफ योजना के तहत क्षितिज हॉस्पिटल से सिंदूर बायपास तक 10 किमी सड़क का होगा पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण
जर्जर सड़कों और ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत: मनीष जायसवाल
हजारीबाग:-हजारीबाग वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप शहर को एक बड़ी अधोसंरचनात्मक सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के अंतर्गत क्षितिज हॉस्पिटल से सिंदूर बायपास (पुराना एनएच-33) तक की लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण जल्द शुरू होने वाला है।यह प्रमुख सड़क मासीपीढ़ी, आर्यानगर, पतरातू मोड़, कोलंबस चौक, बस स्टैंड, चूरचू रोड, डिस्ट्रिक्ट मोड़, विकास नगर होते हुए सिंदूर बायपास से जुड़ती है, जो हजारीबाग की प्रमुख जीवनरेखा कही जा सकती है। वर्षों से इस मार्ग पर जर्जर हालत और भारी ट्रैफिक की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से हजारीबाग शहरवासियों के साथ-साथ रांची, पटना और अन्य शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह मेरा संकल्प रहा है कि हजारीबाग को सुदृढ़ और आधुनिक अवसंरचना मिले। जनता की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाकर जो यह परिणाम आया है, वह हम सबकी जीत है।”सांसद ने इस परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य संभव हो सका है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे