नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
हर्ष अजमेरा बोले— खिलाड़ियों की मेहनत ही हजारीबाग की असली पहचान
हजारीबाग:-नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी, हजारीबाग की ओर से रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सार्वजनिक मंच पर पहचान देना और उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना रहा।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हर्ष अजमेरा ने कहा, “खिलाड़ियों की मेहनत ही हजारीबाग की असली पहचान है। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं और रहूंगा।” उन्होंने खेलों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बताया और युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।मंच पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार, संयुक्त सचिव चंदन राणा, रौशन गुप्ता, प्रशिक्षक निरंजन कुमार यादव और सचिन कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।अकादमी निदेशक रौशन कुमार चौहान ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उनके खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और अब अंतरराष्ट्रीय मंच की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है।सम्मानित खिलाड़ियों में सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर, विश्वजीत राज सिंह, राजन कुमार, रितेश कुमार, राखी सिन्हा, अस्वेल तिग्गा, नीरा कुमारी और नाज़िश फरहान शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न आयु व भार वर्गों में राष्ट्रीय पदक जीतकर हजारीबाग और झारखंड को गौरवान्वित किया है।समारोह के अंत में अतिथियों ने प्रशिक्षकों एवं अकादमी की सराहना करते हुए उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे