गिद्धौर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में कुमार गौतम ने किया योगदान, नशा कारोबार पर लगेगी लगाम
गिधौर:-गिद्धौर थाना को अब नया नेतृत्व मिल गया है। पुलिस उप निरीक्षक (पु.अ.नि.) कुमार गौतम ने दिनांक 24 मई 2025 को गिद्धौर थाना के थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।उनकी यह नियुक्ति पुलिस अधीक्षक चतरा के कार्यालय ज्ञापांक संख्या 2638/25 तथा जिलादेश संख्या 701/25, दिनांक 23 मई 2025 के निर्देशानुसार की गई है। योगदान के बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को औपचारिक पत्र के माध्यम से अपनी उपस्थिति की सूचना भी दी।स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नए थाना प्रभारी कुमार गौतम के नेतृत्व में क्षेत्र में अफीम, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई होगी। गिद्धौर थाना क्षेत्र लंबे समय से नशा कारोबार की गतिविधियों के लिए संवेदनशील रहा है, ऐसे में एक कर्मठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में कुमार गौतम की नियुक्ति को नशे के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।थाना प्रभारी के रूप में गौतम का अनुभव और उनकी सक्रिय कार्यशैली, न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी कारगर सिद्ध हो सकती है।वही थाना प्रभारी कुमार गौतम ने कहा कि ““क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता है। अपराध पर नियंत्रण और जनता की सुरक्षा ही हमारा उद्देश्य रहेगा।”
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे