चतरा में फिर सक्रिय हुए गौ तस्कर, वायरल वीडियो ने खोली पोल
चतरा:-चतरा जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग चोरी-छिपे एक स्कॉर्पियो वाहन में गौवंश को लादते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो न सिर्फ जिले में गौ तस्करी की बढ़ती घटनाओं की पुष्टि करता है, बल्कि तस्करों के दुस्साहस को भी उजागर करता है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना चतरा जिले की ही है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अब गौ तस्कर नई रणनीतियों के साथ सक्रिय हो गए हैं — कभी कंटेनर, कभी दूध टैंकर, तो कभी पिकअप वैन और बसों के माध्यम से अवैध तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।कुछ समय पहले थाना प्रभारी दीपक सिंह की सक्रियता के चलते इन तस्करों में खौफ था।
उनके कार्यकाल में कई तस्करी के मामलों का भंडाफोड़ हुआ और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। लेकिन अब हालात एक बार फिर चिंताजनक हो चले हैं।विशेष रूप से चौपारण क्षेत्र की स्थिति अत्यंत गंभीर मानी जा रही है, जहां प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के चलते तस्कर बेखौफ हो गए हैं।
अब बड़ा सवाल यही है:
आखिर कब तक यह काली करतूतें चलती रहेंगी?
क्या कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर तस्कर यूं ही बेलगाम रहेंगे?
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे