झारखंड शराब घोटाला मामला : ACB ने IAS विनय चौबे को लिया हिरासत में
रांची:-झारखंड में शराब घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IAS अधिकारी विनय चौबे को हिरासत में ले लिया है।सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में हुए शराब के ठेके और वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई है। ACB ने पहले से ही इस मामले में कई दस्तावेज़ी सबूत जुटाए थे और पूछताछ की प्रक्रिया भी चल रही थी।विनय चौबे झारखंड सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और पूर्व में आबकारी विभाग से भी जुड़े रहे हैं। फिलहाल ACB उनसे पूछताछ कर रही है, और जल्द ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।यह कार्रवाई झारखंड के नौकरशाही और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचाने वाली मानी जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे