केरेडारी पागर ओपी थाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध, TSPC ने माइंस क्षेत्र में चिपकाया पोस्टर
केरेडारी पागर ओपी थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात्रि टीएसपीसी (TSPC) के सदस्यों ने बेंगवरी, जोरदाग, पागर समेत अन्य माइंस इलाकों में दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर सनसनी फैला दी है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। क्षेत्र में अपराध, ब्राउन शुगर की बिक्री और तानाशाही जैसे मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे पागर ओपी थाना क्षेत्र अपराध के मामलों में अव्वल होता जा रहा है।स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। थाना खुलने से जहाँ अपराध पर अंकुश की उम्मीद थी, वहीं स्थिति इसके उलट होती नजर आ रही है।पिछले एक सप्ताह में नवाखाप क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर टंडवा थाना को सौंपा, जबकि चट्टी बारियातु में यज्ञ के दौरान एक झूले वाले की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।इसके अलावा, दो-दो सड़कें पिछले 48 घंटों से बंद पड़ी हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।बीती रात क्षेत्र के कई हिस्सों में अपराधियों ने पोस्टर चिपकाकर अपना खौफ कायम करने की कोशिश की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे