बकाया बिल के कारण सेवा सदन अस्पताल ने परिजनों को शव देने से किया इनकार, सरकारी आदेश की उड़ाई धज्जियाँ
रांची:-राजधानी रांची के नामकुम स्थित सेवा सदन हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में है। चान्हो के पकरयो निवासी हबीब अंसारी की मृत्यु अस्पताल में बीती रात हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने 26 हजार रुपये के बकाया बिल का हवाला देते हुए परिजनों को शव सौंपने से इनकार कर दिया।
सरकारी आदेश की अनदेखी
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में यह स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि इलाज के दौरान किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो अस्पताल प्रबंधन परिजनों से कोई अतिरिक्त या बकाया बिल वसूल नहीं करेगा। इसके बावजूद सेवा सदन अस्पताल ने सरकारी आदेश की खुलेआम अवहेलना की है।
इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों और चान्हो की समाजसेवी सोनी तब्बसुम ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। सोनी तब्बसुम ने बताया कि हबीब अंसारी का दो महीने पहले ऑपरेशन किया गया था, जिसमें करीब 1 लाख 70 हजार रुपये खर्च हो चुके थे। इसके बावजूद अस्पताल समय रहते उचित इलाज नहीं दे सका, जिससे उनकी जान चली गई।
स्वास्थ्य मंत्री से की गई शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनी तब्बसुम ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे