सीएसआर फंड से बना 25 लाख की लागत का प्याऊ बेकार, एक बूंद पानी नहीं टपका
सिमरिया:-अनुमंडल मुख्यालय स्थित एकमात्र रेफरल अस्पताल में मरीजों और अस्पताल कर्मियों को ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएसआर मद से 25 लाख रुपये की लागत से लगाया गया प्याऊ मशीन सालों से बेकार पड़ा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह मशीन कभी चालू ही नहीं हुई। जबसे इसे लगाया गया, तब से एक बूंद पानी भी इससे नहीं निकला। गर्मी के इस मौसम में जहां ठंडे पानी की सख्त जरूरत है, वहीं यह प्याऊ केवल शोपीस बनकर खड़ा है।
सोलर प्लेट भी टूटी, पेड़ की डाल से हुआ नुकसान
बीते गुरुवार को आई तेज आंधी-तूफान में प्याऊ मशीन की सोलर प्लेट पर पेड़ की डाल गिर गई, जिससे प्लेट पूरी तरह चकनाचूर हो गई। अब मशीन के चालू होने की संभावना और भी कम हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस योजना के नाम पर रुपयों की बंदरबांट तो हो गई, पर आज तक न मरीजों को और न ही कर्मियों को ठंडा पानी नसीब हुआ।
प्रशासन की उदासीनता, अब तक नहीं हुई जांच
मामले की शिकायत के बावजूद अब तक किसी अधिकारी की नजर इस पर नहीं गई है। ना ही मरम्मत की कोई पहल की गई और न ही मशीन को चालू कराने की दिशा में कोई प्रयास हुआ।लोगों ने इस मामले की जांच की मांग की है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि 25 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी प्याऊ मशीन क्यों नहीं चालू हो पाई।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे