पलामू, रेहला थाना प्रभारी ने एसडीपीओ को थाने में घुसने से रोका, एसपी ने किया निलंबित
अवैध बालू उठाव में पकड़े गए ट्रैक्टर को लेकर पहुंचे थे एसडीपीओ, थाने के गेट पर मिला ताला
पलामू:-पलामू जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ रेहला थाना प्रभारी द्वारा एसडीपीओ विश्रामपुर आलोक कुमार टूटी को थाना परिसर में प्रवेश करने से रोकने की घटना हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने रेहला थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।घटना शुक्रवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए पकड़ा था। जब वे ट्रैक्टर को लेकर रेहला थाना पहुंचे, तो थाना परिसर का मुख्य गेट बंद था और उस पर ताला लटका हुआ था। एसडीपीओ ने तत्काल थानेदार को फोन किया, परंतु कोई उत्तर नहीं मिला।इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से पूछताछ की, तो पता चला कि थाने के गेट पर ताला थानेदार के आदेश से लगाया गया था। एसडीपीओ ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार कर एसपी रीष्मा रमेशन को सौंपी।एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेहला थानेदार को निलंबित कर, शहर थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी गुलशन बिरुआ को रेहला थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है।यह घटना पुलिस महकमे के भीतर अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे