बरकट्ठा में चोरों का आतंक, दर्जनों घरों में हो चुकी है चोरी — पुलिस अब तक विफल
बरकट्ठा (हजारीबाग) — क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार रात एक बार फिर चोरों ने तांडव मचाया। ग्राम बरवां निवासी राजेश मंडल के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़िता रंजना देवी के अनुसार, वे सोमवार रात 11:30 बजे एक विवाह समारोह में भाग लेने गंगपाचो गई थीं। जब वह रात करीब 1:30 बजे लौटीं, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर पता चला कि तिजोरी से करीब 70 ग्राम सोना, 150 ग्राम चांदी के गहने और 5,000 रुपये नगद चोरी हो चुके हैं।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि बरकट्ठा क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब तक दर्जनों घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे आम लोगों में भय और नाराजगी दोनों व्याप्त है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे